JAMSHEDPUR,JHARKHAND#आगामी 5 मार्च,2024 को मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी शाखा, जमशेदपुर द्वारा एक्स० एल० आर० आई, ऑडिटोरियम में फागुनी हास्य कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन

 JAMSHEDPUR,JHARKHAND#आगामी 5 मार्च,2024 को मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी शाखा, जमशेदपुर  द्वारा  एक्स० एल० आर० आई, ऑडिटोरियम में फागुनी हास्य कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन


इस तनावग्रस्त ज़िंदगी में जमशेदपुर शहर को हास्य की फ़ुहारों में भिंगोने के लिए मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी शाखा, जमशेदपुर  द्वारा  एक्स० एल० आर० आई,ऑडिटोरियम में फागुनी हास्य कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन दिनांक 5 मार्च,2024, मंगलवार को किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध हास्य कवियों की भागीदारी सुनिश्चित कर ली गई है।

इसमें जबलपुर से हास्य कवि सुदीप भोला, दिल्ली से हास्य सम्राट शंभू शिखर, जयपुर से हँसी के बादशाह केसरदेव मारवाड़ी, बनारस से युवा कवि दमदार बनारसी एवं श्रृंगार रस की मशहूर कवयित्री पद्मिनी शर्मा उपस्थित रहेंगी।

कार्यक्रम संध्या 6:00 बजे से आरंभ होगा जिसमें पास के द्वारा प्रवेश नि:शुल्क है।

विदित हो कि सभी कवि देश और विदेश में धूम मचा रहे हैं। जमशेदपुर के लोगों में इसे लेकर बड़ा उत्साह है।

इस फागुनी हास्य कवि सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रमुख कवियों का विस्तृत परिचय संदर्भ है:

1. *सुदीप भोला, जबलपुर* - ये प्रसिद्ध हास्य कवि और संचालक हैं  जो देश को 'सर्वप्रथम' रखने की मान्यता पर विश्वास करते  हैं और अपने हास्य और वीर रस से लोगों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैं।

2. *पद्मिनी शर्मा, गोरेगांव* - श्रृंगार और हास्य की शिरोमणि कवयित्री पद्मिनी शर्मा एक अग्रणी कविता गायिका हैं, जिन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से महिलाओं की भावनाओं के विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत किया है।


3. *केसर देव मारवाड़ी, जयपुर* - वह व्यवस्थित एक-लाइनर्स और हंसी जगाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। केसर देव ने 20 साल से ज्यादा का समय कॉमेडी की प्रस्तुति की है और उन्होंने भारतवर्ष के विभिन्न हिस्सों में दर्शकों को मनोरंजन किया है।

4. *शंभू शिखर, दिल्ली* - यह भारतीय हास्य कवि, कॉमेडियन, और लेखक हैं जिन्होंने मधुबनी, बिहार, से उत्पन्न होकर देशभर में अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को हंसी में लिपटा लिया है।

5. *दमदार बनारसी, बनारस*- यह युवा कवि अपनी अतरंगी एवं निराले अंदाज के लिए श्रोताओं के बीच अपनी एक अलग पहचान रखता है।।


संयोजक विष्णु गोयल ने बताया की मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी, इस कार्यक्रम के लिए बहुत उत्साहित हैं और हमें इस सम्मेलन में लगभग 1300 से ज्यादा दर्शकों की पूरी भरपूर भागीदारी की उम्मीद है।

 अध्यक्ष मोहित मुनका ने बताया की यह कार्यक्रम पूरी तरीके से निःशुल्क है परंतु प्रवेश केवल और केवल प्रवेश पत्र द्वारा ही है । यह इस फागुन का पहला हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है स्टील सिटी शाखा द्वारा। यह कार्यक्रम सम्पूर्ण समाज को मनोरंजन का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करेगा, जो हंसी के माध्यम से जीवन को आनंददायक बना सकता है


सचिव सौरव सोंथालिया ने बताया कि पास की उपलब्धता सभी की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों में कराई गई है जो इस प्रकार है, साकची में मूनका पावर कॉरपोरेशन (फोन नंबर - 0657-2423810) और केके स्टील (फोन नंबर - 7903232113) में उपलब्ध है। बिस्टुपुर में मनीष मेडिकल (फोन नंबर 8210063242) और पैराडाइज, कमानी सेंटर (फोन नंबर - 821000490071) और गोलमुरी में गोयल इंटरप्राइजेज (फोन नंबर - 8340770710)

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंच की ओर से अध्यक्ष मोहित मूनका, सचिव सौरव सोंथालिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पंकज सांघी, मनीष बंसल, विष्णु गोयल, उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, संयुक्त सचिव अंकित मूनका, सदस्य अनुज गुप्ता, आलोक अग्रवाल, अनिमेष छापोलिया,पीयूष चौधरी, अनीश पटवारी, दीपक पटवारी, रमेश अग्रवाल,  योगेश अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित थे ||


Report By Atif Khan (Jamshedpur, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ