CHANDANKIYARI,JHARKHAND#बाट बिनोर में तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू!

CHANDANKIYARI,JHARKHAND#बाट बिनोर में तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू!

चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत बाट बिनोर वैष्णव टोला में शनिवार रात गंध अधिवास  के साथ 24 मार्च को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद निताई गौर, गुरू बंदना के बाद अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ, रात्रि 8 बजे बांकुड़ा ज़िला के हराधन जलाल के द्वारा गौर लीला, कृष्ण लीला नाम गान परिवेशन किया जायेगा, 25 मार्च को रास लीला एवं 26 मार्च को दिन में राखाल भोग, कुंजमीलन, एवं खिचड़ी महाप्रसाद वितरण के साथ धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा।

परमेश्वर दास वैष्णव ने कहा कि हरिनाम संकीर्तन से क्षेत्र में शांति पूर्ण, सौहार्द, अहिंसा परमो धर्म का सन्देश जाता हैं, कलियुग में जीवों के मुक्ति का सरल उपाय एकमात्र हरि नाम है। मौके पर आयोजक कर्ता श्री निवास दास वैष्णव, मनोरंजन दास,नदियानंदन दास, परमानंद दास, अंबुज दास,बासुदेव दास, बिनोद दास, माणिक दास, नारायण दास, परेश दास, बिस्वजीत दास, दुलाल दास, राजीव दास, नव दास, रेंघू दास, सपन दास,

करण दास, मलय सरकार, संजय सरकार, उत्तम सरकार, तपन सरकार, बब्लू राय, प्रभास दास, बिमल दास, निरंजन दास, समीर दास, भागवत, राम दास, भोला सरकार, प्रदीप सरकार, योगेश प्रसाद आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालुगण उपस्थित थे।



Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ