RANCHI,JHARKHAND#आज 18 फरवरी 2024 अर्थात रविवार को रांची स्थित चेम्बर भवन में ट्रेलब्लेजिंग एंट्रेप्रेन्योर फेडेरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में फ़ैशन एक्सीबिशन सह ड्रेस डिज़ाइनिंग कम्पीटिशन का आयोजन किया गया ।
इस आयोजन में एमएसएमई उद्यमिता से जुड़े कई स्टाल लगाए गये । यह कार्यक्रम वोकल फॉर लोकेल को प्रमोट करने हेतु कराया गया । एक दिवसीय इवेंट का उद्घाटन राँची यूनिवर्सिटी की एक्स प्रो वाईस चांसलर डा .प्रो . कामिनी कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया ।संस्था की सीईओ आस्था किरण ने बताया कि एक्सीबिशन कि साथ साथ लाइव ड्रेस डिज़ाइन कांटेस्ट झारखंड में पहली बार हो रहा है । यह कार्यक्रम एक मंच पर बिजनेसएंट्रेप्रेन्योर के साथ पैटर्न मास्टर एंड गारमेंट कन्स्ट्रक्शन का लाइव सेशन, उद्मिता और स्किल डेवलप्मेंट के बेजोड़ मेल को दर्शाता है । संस्था के डायरेक्टर रंजीत रंजन ने बताया कि रोज़गार सृजन और व्यापार के लिए TEFI ने चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स परिसर में महत्वपूर्ण कदम उठाया है । इस लाइव ड्रेस डिज़ाइन कंटेस्ट में प्रथम पुरस्कार राशि 11000/- विजेता पूनम , द्वितीय पुरस्कार राशि 5100/- कृतिका एवं स्वीटी नीतू तथा तृतीय पुरस्कार राशि 3100/- वर्षाप्रिया को मिला, जबकि बेस्ट ड्रेस प्रेसेंटर का पुरस्कार मेघा जयसवाल को मिला ।सबसे कम उम्र की ड्रेस मॉडल 5 वर्षीया आमायारा अक्षत को मुख्य आकर्षण पुरुस्कार मिला।
सभी अन्य प्रतिभागियों को मोमेंटो और सर्टीफ़िकेट से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के जूरी मेम्बर में डा ख्याति मुंजाल , डा अनिल कुमार, साधना कुमार , काजल ठाकुर , डा स्वाति प्रभात थे । TEFI के कार्याक्रम को सफल बनाने हेतु एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर सुषमा सिन्हा , विशाल सिन्हा ,पूनम आनंद , कोमल , शगुन कुमारी , स्वाति तथा विशेष अतिथि डा. डेज़ी सिन्हा ने अपना महत्व पूर्ण योगदान दिया ।
By Madhu Sinha
Related Link -
0 टिप्पणियाँ