LATEHAR,JHARKHAND#आजसू पार्टी जिला कमेटी की बैठक मांको डाक बंगला में आयोजित हुई
लातेहार, झारखंड।आजसू पार्टी जिला कमेटी की बैठक दिन रविवार को मांको डाक बंगला में आयोजित किया गया इस बैठक कि अध्यक्षता लातेहार जिला अध्यक्ष अमित पांडे ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सचिव जितेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे। सबसे पहले लातेहार से आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य एवम पदाधिकारी के रूप में चयनित जितेंद्र सिंह, राकेश सिंह, के के मिश्र, विनोद जयसवाल, विवेक सिन्हा को माला पहनाकर जिला कमिटी द्वारा स्वागत किया गया । बैठक में दूसरों दलों से छोड़कर आजसू पार्टी में दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए । जिला अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में कई बड़े चेहरे आजसू पार्टी का दामन थामेंगे ये कार्यक्रम जिले के लिए ऐतिहासिक होगा जिसमे हजारों कि संख्या में आजसू पार्टी के ग्राम कमिटी सहित सभी नेता कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे ।
बैठक में महिला मोर्चा सहित नगर कमिटी मनिका प्रखंड कमिटी का गठन किया गया । महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष - रीमा देवी जिला सचिव - सुमन देवी नगर अध्यक्ष - प्रशांत कुमार प्रिंस नगर सचिव - श्रीधर श्रीवास्तव मनिका प्रखंड अध्यक्ष - नंदन कुमार प्रखंड सचिव - धनंजय तिवारीजिला कमेटी के पदाधिकारीयो ने उन्हें माला पहनकर स्वागत किया गया । आजसू पार्टी में मुख्य रूप से अरुण राम मंगल उरांव अंकित गुप्ता सुरेंद्र उरांव सतेंद्र यादव दिलशाद अंसारी सुखदेव नायक आकाश सिंह राहुल जयसवाल आनंद कुमार मनीष कुमार जितेंद्र कुमार राहुल कुमार गणेश प्रसाद कौशल जयसवाल विकाश कुमार जितेंद्र भगत विजय जयसवाल विनोद भगत सागर अंसारी कुलदीप तिर्की इत्यादि ने पार्टी कि सदस्यता ग्रहण की । 24 फरवरी को जालिम उर्फ जग्रतारणपुर में होने वाले आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के द्वारा होने वाले कार्यक्रम संकल्प सभा सह मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए विस्तार से रणनीति पे चर्चा की गई ।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ