LATEHAR,JHARKHAND#*विधायक ने वैष्णव दुर्गा मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया*

 LATEHAR,JHARKHAND#*विधायक ने वैष्णव दुर्गा मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया*

लातेहार झारखंड।

शहर के प्रतिष्ठित श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, लातेहार के 31 वे वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम 20 फरवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया है. उत्सव के दूसरे दिन स्थानीय विधायक सह श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक बैद्यनाथ राम ने आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया. सबसे पहले उन्होने मंदिर परिसर में माता के समक्ष अपना माथा टेका और क्षेत्र के सुख शांति की कामना की. इसके बाद उन्होने मंदिर के दूसरे तल्ले में 22 फरवरी को होने वाले भंडारा को ले कर किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया और इस पर उन्होने संतोष प्रकट किया. कहा कि समिति के द्वारा आयोजन को भव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है. उन्होने कहा कि श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर पूरे जिले का एक प्रतिष्ठित मंदिर है. यहां लोग दूर दराज क्षेत्रों से आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करते हैं. मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 22 फरवरी को मध्याह्न 12 बजे से भंडारा का शुभारंभ किया जायेगा. सचिव आशीष टैगोर व सह सचिव रंजीत कुमार ने बताया कि 22 फरवरी की ररात्रि में धनबाद के सरोज कुमार लख्खा के द्वारा भगवती जागरण किया जायेगा. मौके पर समिति के द्वारा विधायक श्री राम को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस अवसर पर समिति के संरक्षक महेंद्र प्रसाद गुप्ता, अभिनंदन प्रसाद, विनोद कुमार साहु, अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता उर्फ भोला, उपाध्यक्ष कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, सचिव आशीष टैगोर, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, सुदामा प्रसाद गुप्ता, रंजीत कुमार साहू, विजय प्रसाद गुप्ता, अशोक दास, अंकित पांडेय, रंजीत कुमार, सतीष कुमार, प्रदीप प्रसाद, दीपक विश्वकर्मा व आकाश जायसवाल आदि मौजूद थे.

*दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया*

31 वें वार्षिकोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया. पुरोहित त्रिभुवन पांडेय व रामानुज उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया. इस अवसर पर बतौर मुख्य यजमान पंकज कुमार गुप्ता व संतोष कुमार पिंटू सप्तनीक मौजूद थे. 22 फरवरी को प्रात: 09 बजे पूर्णाहुति व हवन किया जायेगा. इसके बाद नौ कन्या पूजन किया जायेगा.



Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ