LATEHAR,JHARKHAND#*आज कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम*
लातेहार, झारखंड।शहर के प्रतिष्ठित श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के 31 वें वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम 20 फरवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा. इस आशय की जानकारी मंदिर समिति के सचिव आशीष टैगोर व सह सचिव रंजीत कुमार ने दी. उन्होने बताया कि कलश यात्रा प्रात: आठ बजे से मंदिर परिसर से निकल कर थाना चौक होते हुए काली मंदिर मोड पहुंचेगी. उसके बाद कलश यात्रा मुख्य पथ और मानस पथ होते हुए चटनाही के औरंगा नदी छठ घाट पहुंचेगी. यहां कलशों में नदी का जल भरा जायेगा. इसके बाद कलश यात्रा वैष्णो मंदिर परिसर पहुंचेगी. यहां आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. 21 फरवरी को मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जायेगा.
*22 को होगा भंडारा व जागरण*
आगामी 22 फरवरी को पूर्वाह्न पूर्णाहुति के बाद अपराह्न 12 बजे से नौ कन्या का पूजन व भंडारा का शुभारंभ किया जायेगा. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक सह विधायक बैद्यनाथ राम एवं अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन व वन प्रमंडल पदाधिकारी रौशन कुमार व निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की भाग लेगें. टैगोर ने बताया कि 22 फरवरी की रात्रि नौ बजे से मंदिर परिसर में भगवती जागरण का आयोजन किया जायेगा. उन्होने बताया कि धनबाद के सरोज कुमार लख्खा एवं मंडली के द्वारा जागरण किया जायेगा. उन्होने इस सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील नगर वासियों से की है.
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ