LATEHAR,JHARKHAND#*ट्रक ओनर एसोसिएशन की मांगे जायज :अनीता देवी जिप उपाध्यक्ष*
लातेहार, झारखंड।बालूमाथ एवं बसिया के बैनर तले ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा एकदिवसीय धरना सह बैठक का आयोजन तेतरिया खांड कोलियरी के पास किया गया l जिसमें प्रणव नमन मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ट्रक मालिकों के बकाया भाड़ा भुगतान एवं साईडिंग तक कोयला ढुलाई के लिए पूर्व में तय किए गए भाड़ा देने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई l आज की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनीता देवी का सर्वप्रथम जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया गया l
मौके पर उपस्थित जिप उपाध्यक्ष ने ट्रक ओनर एसोसिएशन एवं ट्रक मालिकों को हर संभव सहायता देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है l उन्होंने बताया कि बालूमाथ क्षेत्र से बड़ी-बड़ी कंपनियां कोयले की धुलाई कर पैसे कमा रही हैं लेकिन बालूमाथ के विकास से ना तो उन्हें कोई मतलब है और न हीं सीसीएल प्रबंधन इस पर ध्यान देता है l ऐसी स्थिति में सभी ट्रक मालिकों को एकजुटता बनाए रखने की आवश्यकता है l उन्होंने अपने संबोधन भाषण में यह भी बताया कि यदि आप सारे लोग एकजुट रहेंगे तो हमलोग किसी भी ताकत को इस बैनर के तले झुका सकते हैं l
उन्होंने आपसी मतभेद को बुलाकर सभी को संगठन के बैनर तले आने और संगठित रहने का आह्वान किया है l उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी की मनमानी नहीं चलेगी l यहां के विस्थापित एवं प्रभावित लोगों के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा l उनके हक की लड़ाई जारी रखी जायेगी l इसके लिए जिले के उपायुक्त से लेकर सरकार तक बात की जाएगी और हर हाल में प्रभावित एवं विस्थापितों के हितों का संरक्षण किया जाएगा l संगठन के सभी सदस्यों ने उपाध्यक्ष महोदय को कोटि-कोटि धन्यवाद कहा l
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ