CHANDANKIYARI,JHARKHAND#बाटविनोर में नौ दिवसीय रामराजा मेला शुक्रवार को हुआं प्रारम्भ .!
चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत बाट बिनोर में नो दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन आज 24 फरवरी को विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर हुआ शुभ आरंभ, पुजारी विजय गोस्वामी, सुबल गोस्वामी, नोनिगोपाल दुबे, तपन दुबे ने पूजा किया, कीर्तन का निताई गौर हरि, गुरू बंदना कर शुभारंभ वैष्णव कीर्तन मंडली ने किया।कीर्तनिया परमेश्वर दास वैष्णव ने कहा चैतन्य महाप्रभु अहिंसा परमो धर्म का सन्देश देते हैं, कलियुग में जीवो के मुक्ति का सरल उपाय एकमात्र हरि नाम है। बिंदेश्वर महतो ने कहा बहुत ही आस्था का केंद्र है नव रात्रि कीर्तन मेला 250 वर्षों का पौराणिक मेला है, यह मेला 24 फरवरी से 3 मार्च तक होगा।
मौके पर सोलह आना कमिटी सहित कीर्तनिया परमेश्वर दास वैष्णव, अंबुज दास, रोबिन दास, लीलू दास, अबनी दास, तपन दुबे,सुधीर गोप, बिंदेश्वर महतो, मंटू महतो, गोलू कुंभकार, बासुदेव कुंभकार , शरत कुमार, बुलबुल महतो, कोकिल महतो, निरंजन महतो, परमेश्वर महतो आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
Report By Mahendra Mahato Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ