CHANDANKIYARI,JHARKHAND#भाजपा विधायक , संसद ने मानसिक गुलामों को कर रही इस्तेमाल - जगन्नाथ.!

CHANDANKIYARI,JHARKHAND#भाजपा विधायक , संसद ने मानसिक गुलामों को कर रही इस्तेमाल - जगन्नाथ.!

चन्दनकियारी, झारखंड।

 झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो के बदलाव जन संकल्प महासभा में उमड़ी जनस्लाव को देकर भाजपा अनन फनन में अपने मानसिक गुलामों को इस्तमाल कर टाईगर के खिलाफ अनर्गल बयान वाजी दिलाने के लिए मजबूर किया है। जिसका जेबीकेएसएस के केन्द्रीय संगठन महासचिव जगन्नाथ रजवार ने कड़ी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा मानसिक दुर्बलता वाले लोगों को मोहरा बनाकर राजनीतिक करती है। टाईगर जयराम महतो के सम्बोधन से अगर भाजपा को दिक्कत है तो भाजपा विधायक , संसद को खुल कर बोलने कि जरुरत है।



Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ