ROURKELA,ODISHA#मौर्य एक्सप्रेस और टाटा थावे एक्सप्रेस राउरकेला तक संप्रासारण होने के आसार दिखने शुरू .!

 ROURKELA,ODISHA#मौर्य एक्सप्रेस और टाटा थावे एक्सप्रेस राउरकेला तक संप्रासारण  होने के आसार दिखने शुरू .!

राउरकेला, ओडिशा।

प्रतीत होता है उत्तर भारतीय समन्वय समिति वर्तमान प्रयास   रंग लाने लगी है 15 संस्थाओं को लेकर बनी उतर भारतीय समन्वय समिति ने 15027/28 गोरखपुर हटिया मौर्या एक्सप्रेस एवं टाटा थावे एक्सप्रेस ट्रेन के राउरकेला तक संप्रसारण हेतु विगत लगभग 6 माह से अत्यधिक सक्रियता से प्रयासरत है तथा जिस दृढ़ता एवं निरंतरता से सभी जन प्रतिनिधियों से संपर्क बना अपनी बात रखी ,लगता है अब उसके सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं तथा शीघ्र ट्रेन राउरकेला होते हुए संबापुर तक संप्रसारित होने के आसार दिखने शुरू हुए हैं। संस्था ने इसके लिए  सुंदरगढ़ जिले के सातों विधायकों के अलावा सुंदरगढ़ सांसद श्री जुएल ओराम हो या पुर्व विधायक श्री दिलीप राय, शिक्षा मंत्री भारत सरकार के श्री धर्मेन्द्र प्रधान या बिहार के अनेको सांसदों एवं ओड़िशा के 8 सांसदों संग झारखंड के सांसदों को पत्र लिखकर मांग किया था कि मौर्या एक्सप्रेस एवं टाटा थावे ट्रेन को राउरकेला तक संप्रसारित किया जाएl विगत 25 तारीख को साउथ ईस्टर्न  रेलवे ने इस मांग पर हामी भरते हुए यह दूसरी बार यह माना कि संप्रसरण संभव है।इस संदर्भ में एक पत्र प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कोचिंग ) को पत्र लिखा है तथा इसकी प्रति ,नार्थ ईस्ट रेलवे एवं इको रेलवे को दिया है तथा संप्रासरण के लिए आवश्यक अन्य जरूरी बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण कराया है।दशकों पुरानी इस मांग के कारण  इन ट्रेनों के चलने से 5 लाख से अधिक हिंदी भाषी लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंच में तो  सुविधा होगी ही,परंतु ओडिशा के तीन बड़े शहरों , क्रमश राउरकेला,झासुगुड़ा एवं संबलपुर के सभी लोगों को काफी सहूलियत होगी।सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं आम नागरिकों एवं सम्भावित यात्रियों ने हृदय से सबका आभार व्यक्त किया है तथा विषेस रूप में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री  धर्मेंद्र प्रधान जी का, माननीय सांसद श्री जुएल ओराम जी का , माननीय मंत्री (ओडिशा सरकार)श्री शारदा प्रसाद नायक जी का,श्री दिलीप रायजी का एवं सभी जन प्रतिनिधियों ,सांसदों एवं विधायकों को धन्यवाद उत्तर भारतीय समन्वय समिति द्वारा दिया गया है। सभी अति प्रसन्न हैं कि अंततोगत्वा मंत्रालय / सरकार ने दशकों बाद ही सही इनकी मांगों पर ध्यान दिया बस इंतजार है इस सपने के साकार होके यथार्थ में बदलते का।इस पूरे प्रकरण में,उद्भव,ओरिजिनल पावर क्लब, ब्रम्हा ऋषि समाज, मिथिला विद्यापति परिषद,राष्ट्रीय जनजागरण सेवा संघ, सम्मान ट्रस्ट, रामबाबू फाउंडेशन,जय भोजपुरी समाज, बिहार समाज सेवा संघ,जय मां कालरात्रि सेवा संघ, उत्तर भारतीय महासंघ, राष्ट्रीय बिहारी समाज,संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भूमिका निभाई जिनमें मुख्य रूप से श्री वेद प्रकाश तिवारी, अरुण सिंह, सुमेर सिंह,देवु सिंह, शिव सागर राणा, रंजीत सिंह, संजय झा,राघव शर्मा, सचिदानंद शर्मा, शिवलाल सिंह, सुबोध सिंह, विभुति गुप्ता,अशोक पाठक, विपिन तिवारी शामिल थे।



Report By Rajiv Kushbaha (Rourkela, Odisha)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ