RANCHI,JHARKHAND#आई.यू.ए.सी/(एस.एस.सी.डी.) के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का सफल आयोजन ।
रांची, झारखंड।आज दिनांक:-07/01/2024 को 4/3-मारवाड़ी महाविद्यालय एन.सी.सी., रांची द्वारा आई.यू.ए.सी. के तहत समाजिक सेवा और सामुदायिक विकास गतिविधि (एस.एस.सी.डी.) के अंतर्गत मारवाड़ी महाविद्यालय परिसर एवं भवन के अंदर सफाई/स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक सह एन.सी.सी. केयर टेकर ऑफिसर डॉ. अवध बिहारी महतो की उपस्थिति में वरीय एवं नए 40-केडेटों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम के बाद केयर टेकर ऑफिसर द्वारा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया ।उनके द्वारा कैडेटों को बतलाया गया कि अपने आसपास की सफाई से परिसर तो साफ रहता ही है, इससे तन और मन भी स्वच्छ रहता है जिससे हमारे कार्य भी अच्छे ढंग से हो जाते हैं । इससे बीमारी पर रोक लगाकर हम स्वस्थ शरीर से पढ़ाई के साथ अन्य सारे कार्य भी आसानी से कर सकते हैं । इससे हमारे बीच सेवा की भावना भी जगती है ।
अगर हम हर कार्य अपने से शुरू करें तो अन्य भी इससे प्रेरित और प्रोत्साहित होंगे । यदि हमें विकसित भारत के लक्ष्य को पाना है तो सेवा भाव को जगाना ही होगा । भारत को विकसित बनाने में हमलोगों का यह छोटा-सा योगदान होगा । सफाई से तन-मन साफ रहता है l तन-मन की स्वच्छता से किसी भी कार्य को सरल रूप से किया जा सकता है और अंतिम मुकाम हासिल की जा सकती है ।
स्वच्छता कार्यक्रम के बाद उनकी नियमित कक्षाएं भी ली गईं ।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ