LATEHAR,JHARKHAND#बाजारटांड़ से निकली शोभायात्रा,विधायक बैद्यनाथ राम ने की शोभा यात्रा की अगुवाई।
लातेहार, झारखंड।अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर दिन सोमवार को श्रीरामनवमी महासमिति एवं अन्य देव स्थानों के तत्वावधान में शहर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. लोगों का कहना है कि यह शोभा यात्रा ऐतिहासिक थी. रेलवे स्टेशन क्षेत्र से निकली शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं अपने सिर में पगड़ी लगायी थी जो आकर्षक दिख रही थी. महासमिति की शोभा यात्रा शहर के बाजारटांड़ से निकली. इसकी अगुवाई स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने किया. शोभा यात्रा बाजारटांड़ से थाना चौक पहुंची और इसके बाद शहर के मुख्य पथ होते हुए प्रखंड कार्यालय तक गयी. इस दौरान विभिन्न देव स्थानों की शोभा यात्रा भी महासमिति के शोभा यात्रा में शामिल हुई. इस दौरान पूरा शहर राममय हो गया. हर ओर जय श्रीराम के जयघोष सुनाई दे रहे थे.
मौके पर राजधनी प्रसाद यादव, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, शंकर साव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, निर्मल महलका, राजन तिवारी, विशाल भास्कर, रविंद्र प्रजापति, अंकित पांडेय, विशाल कुमार, सुनील कुमार व उज्जवल पांडेय समेत हजारों लोग शामिल थे. शहर के देवी मंडप, रेलवे स्टेशन से भी शोभा यात्रा निकाली गयी. जुबली चौक के शिव मंदिर से भी शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा के समय शहर की दुकानें स्वत: बंद थी. लोग अपने दुकान व प्रतिष्ठानों को बंद कर शोभा यात्रा में शामिल हुये. श्रीरामनवमी पूजा समिति की शोभा यात्रा में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से आयी झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. कलाकारों ने रामभक्त हनुमान, शिव व पावर्ती तथा भगवान श्रीराम व सीता की आकर्षक झांकियां निकाल कर लोगों का मन मोह लिया. कई जगहों पर झांकियों का स्वागत किया गया और फूलों की वर्षा की गयी. कलाकरों ने श्रीराम दरबार की भी झांकी निकाली.शोभा यात्रा के दौरान शहर के कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने पेयजल, गुड़-चना व अन्य मिष्ठानों की व्यवस्था की थी. शहर के जुबली चौक में दिलीप मार्ट्स के द्वारा शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों के लिए पेयजल व प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी. इसके अलावा बाइपास चौक, थाना चौक, अमवाटीकर मोड़, माको मोड़ एवं अन्य चौक चौराहों पर शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए कई प्रकार की व्यवस्था की थी.श्रीराम लला प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर शहर के विभिन्न देव स्थानों एवं मंदिरों के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया. शहर के राधाकृष्ण मंदिर में चौथे दिन भी भंडारा का आयोजन किया गया. अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने लोगों को इस आयोजन में तन मन व धन से सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया. शहर के तेली मुहल्ला के नौ देवी मंडप परिसर में भी भंडारा का आयोजन किया गया. यहां संरक्षक रामधनी प्रसाद साहु, दशरथ प्रसाद, प्रदीप प्रसाद व रंजीत कुमार समेंत कई लोग शामिल थे. श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में भी महाप्रसाद का वितरण किया गया. जुबली चौक शिविर मंदिर में भी पूजा-अर्चना के बाद महा प्रसाद का वितरण किया गया. इसके अलावा नवरंग चौके हनुमान मंदिर व सोमेश्वर शिव मंदिर में विशेष अनुष्ठान कर महा प्रसाद का आयोजन किया गया ।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
Related Link -
0 टिप्पणियाँ