LATEHAR,JHARKHAND#जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा रन फॉर सेफ्टी का आयोजन किया गया.!
लातेहार जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत रन फॉर सेफ्टी का आयोजन किया गया l रन फॉर सेफ्टी के तहत दौड़ समाहरणालय परिसर से शुरू होकर थाना चौक होते हुये जिला खेल स्टेडियम में समाप्त हुआ l दौड़ में वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता उदय कुमार, थाना प्रभारी लातेहार आशुतोष कुमार, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, पंकज तिवारी, परिवहन कार्यालय के कर्मी, पुलिस के जवान, छात्र-छात्राएं शामिल थे l रन फॉर सेफ्टी के माध्यम से लोगों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया l
जिला खेल स्टेडियम के बाहर आयोजित कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार ने कहा सावधानी पूर्वक यातायात नियमों का अनुपालन करते हुये वाहन चलाएं l जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने यातायात नियमों की जानकारी दिया तथा कहा अपनी सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन चलाते हुये हेलमेट अवश्य पहनें तथा कार चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं lReport By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ