JHARKHAND#हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार.!
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को ईडी की पूछताछ के बाद राजभवन जाकर इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। जमीन घोटाला प्रकरण में सोरेन 15वें आरोपित हैं। इनसे पहले 14 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब ईडी सोरेन को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड मांगेगी।
सीएम आवास के आसपास के इलाके में धारा-144 लागू कर दी गई है. इससे पहले ईडी ने 20 जनवरी को भी हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी. उस दौरान एजेंसी ने मुख्यमंत्री ने करीब 8 घंटे पूछताछ की थी.
इसके बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को पेश होने के लिए एक के बाद एक 10 समन भेजे, लेकिन वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए.
इसके बाद बुधवार (31 जनवरी) को झारखंड के मुख्यमंत्री ने रांची में एससी-एसटी पुलिस थाने में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद ईडी करीब दोपहर डेढ़ बजे पूछताछ करने के लिए उनके आवास पहुंचे. एजेंसी ने उनसे लगभग 8 घंटे पूछताछ की. पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ