CHANDANKIYARI,JHARKHAND#जेबीकेएसएस के चन्दनकियारी ईकाई कि बेड़ानी मोड़ में कार्यालय उद्घाटन करवाने को लेकर हुईं बैठक .!

CHANDANKIYARI,JHARKHAND#जेबीकेएसएस के चन्दनकियारी ईकाई कि बेड़ानी मोड़ में कार्यालय उद्घाटन करवाने  को लेकर हुईं बैठक .!

चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड। 

झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति चन्दनकियारी ईकाई कि संगठन का विस्तार व मजबूत संगठन निर्माण के लिए बेड़ानी मोड़ में कार्यालय उद्घाटन करवाने  को लेकर मंगलवार को हाट तला मैदान बेड़ानी में बैठक का अध्यक्षता राधा रमण महतो व संचालन दिलीप महतो ने किया। समिति के केन्द्रीय संगठन महासचिव जगन्नाथ रजवार ने कहा कि राज्य गठन के बाद झारखण्डियों के सर्वागीण विकास के बजाय सरकार व सरकार विपक्ष के गठजोड़ से निरंतर झारखण्डियों पर जन विरोधी नीति थोंप कर राज्य गठन होने से लेकर आज तक राजनीतिक दलों ने बारी-बारी से झारखण्डियों को ठगने का काम किया है। वैसे राजनीतिक दलों को झारखण्ड से उखाड़ फेंकने कि जरुरत है। मौके पर हरिपद महतो , अशोक महतो , पटल चन्द्र महतो , जयदेव महतो , दिनेश चन्द्र महतो , सुरेन्द्र नाथ महतो , जितेन्द्र महतो , मनोहर महतो , तरुण महतो , संतोष कुमार महतो , नरेन्द्र नाथ महतो ,  दिनेश कुमार महतो , मन्टू बाउरी , जयराम महतो , मारुति महतो , कार्तिक कुमार रजवार , मिहिर चन्द्र महतो , राजु महतो , रामु महतो आदी शामिल हुए।



Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ