CHANDANKIYARI,JHARKHAND#चन्दनकियारी बोकारो समेत 150 नंदघरों में मनाया गया गणतंत्र दिवस.!
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड।नंदघर परियोजना इ.एस. एल. वेदांता की और से सामाजिक पहल के तहत चन्दनकियारी बोकारो में 150 नंदघर संचालित किए जा रहे हैं,
जिसमें अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन, नंदघर परियोजना का संचालन कर रही है ।चास एंव चन्दनकियारी , नावाडीह प्रखंड के नंद घरों में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा 150 नंदघर मे गणतंत्र दिवस मनाया गया ।
इस कार्यक्रम मे चास, चन्दनकियारी , नावाडीह ब्लॉक के महिला पर्यवेक्षक , ग्राम पंचायत के मुखिया , सरपंच समिति,वार्ड सदस्य , एवं ग्राम पंचायत के गण्यमान्य वक्ति मुख्य अतिथि के रूप मे उन्हे स्वागत किया गया
एवम् मुख्य अतिथि के माध्यम से नंदघर मे झंडोत्तोलन किया गया ।
नंदघर के बच्चो के अभिभावक,किशोरी एवम् अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के टीम के द्वारा मुख्य अतिथि को स्वागत गीत के माध्यम से नंदघर मे स्वागत किया गया ।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नंदघर के बच्चो को अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के टीम के द्वारा फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, देश भक्त गानो पर नृत्य , पेंटिंग की प्रतियोगिता, अभिभावक के लिए अनेक प्रकार के खेल,गानो की प्रतियोगिता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमे अवल आए बच्चो को पुरस्कार मुख्य अतिथि के माध्यम से देकर सम्मानित किया गया
और बच्चो एवम् ग्राम पंचायत के आये ग्रामीण को जलपान देकर कार्यक्रम को नंदघर की सेविका- सहायिका एवम् अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन टीम के माध्यम से कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ