ROURKELA,ODISHA#रेल पटरी के पास युवक का शव मिला.!

 ROURKELA,ODISHA#रेल पटरी के पास युवक का शव मिला.!


राउरकेला, ओडिशा !

चक्रधरपुर रेल खंड के बंडामुंडा रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार की सुबह एक 40 वर्षीय युवक का शव पटरी के किनारे से गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) की बंडामुंडा टीम ने बरामद की है , जानकारी के अनुसार रेलनगरी बंडामुंडा के डी केबिन के निकट रेल पटरी किनारे शव होने की सूचना पाकर बंडामुंडा जीआरपी पुलिस घटना स्थल पर पर पहुंच 40 वर्षीय युवक की शव को अपने कब्जे में लेकर शव परीक्षण के लिए भेज दिया है, फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक की मौत कैसे हुई है पुलिस जांच में जुटी हुई है।


Report By Rajiv Kushbaha (Rourkela, Odisha)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ