RANCHI,JHARKHAND#आज 26/12/23 को झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले राज्य के तमाम 14000 हजार टेट पास सहायक अध्यापकों ने मुख्यमंत्री आवास घेराव में भाग लिया ।

 RANCHI,JHARKHAND#आज  26/12/23 को झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले राज्य के तमाम 14000 हजार टेट पास सहायक अध्यापकों ने मुख्यमंत्री आवास घेराव में भाग लिया ।


राज्य के तमाम टेट पास पारा शिक्षकों ने राजभवन के समक्ष एकत्रित हुए और  एक मांग वेतनमान के लिए मुख्यमंत्री आवास की और कूच किया लेकिन भारी संख्या में तैनात पुलिस प्रशासन ने आगे रोक दिया कुछ समय के लिए अफरा तफरी मची उसके बाद कई मंत्रियों का घंटी बजने लगी और कहा की आप वार्ता के लिए आइए तो हम लोगो ने कहा की वार्ता कार्यक्रम स्थल पर सभी के बीच होगी ।।

मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश पर JMM पार्टी महासचिव बिनोद पांडेय एवं दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो जी दो राजभवन पहुंचे और लंबी वार्ता हुई वार्ता के बाद मुख्यमंत्री के दोनो प्रतिनिधि ने कहे की वर्ष के अंतिम सप्ताह होने के कारण अधिकारी नही रहेंगे इसलिए 5 जनवरी के पहले वेतनमान पर उच्चस्तरीय वार्ता होगी ।

दोनो प्रतिनिधि के आग्रह पर 5 जनवरी तक धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का अनुरोध किया जिस पर प्रदेश कमिटी एवम जिला कमिटी के विचारोपरांत 5 जनवरी तक धरना को स्थगित करने पर सहमति बनी ।

प्रदेश महासचिव मोहन मंडल जानकारी देते हुए कहा की अगर  5 जनवरी तक वेतनमान पर सकारात्मक वार्ता नही हुई तो 6 जनवरी से पुनः धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए अनिश्चित कालीन मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी।।

      आज मुख्यमंत्री आवास घेराव में मिथिलेश उपाध्याय ,झरीलाल महतो,प्रमोद कुमार,मोहन मंडल, दशरथ ठाकुर, संजय मेहता ,मनोज शर्मा, सीमांत घोषाल, महेश मेहता, नफीस अख्तर मिथिलेश यादव, सज्जाद अंसारी, अभिमन्यु दुबे ,रजनीकांत पांडेय सहित सभी 24 जिलों के जिला कमिटी के अरविंद पांडेय कालीनाथ यदुवंशी गौरव सुनीता कुमारी विजय कुमार हरिहर मोदी किशोर शर्मा राजेंद्र विश्वकर्मा बिनोद साव बासुदेव यादव चंदन ठाकुर अविनाश रंजन अरविंद कुमार संजय यादव विमलेश कुमार अनीता महतो महेंद्र प्रसाद सुधीर प्रसाद मोहन महतो मुकेश यादव बिनोद यादव सुजीत प्रभाकर कैलाश मेहता प्रखंड कमिटी संकुल कमिटी के साथी हजारों की संख्या में उपस्थित हुए


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ