LATEHAR,JHARKHAND#*सूर्य मंदिर निर्माण के लिए 11 हजार रूपये की राशि दी गई*
लातेहार, झारखंड।शहर के चटनाही स्थित औरंगा नदी तट पर बन रहे सूर्य मंदिर निर्माण के लिए श्री छठ पूजा फल वितरण समिति, बाइपास चौक के द्वारा 11 हजार रूपये की सहयोग राशि दी गयी है. समिति के संरक्षक आशीष टैगोर, राज मोहन प्रसाद, संजय दास, संजय प्रसाद, सुनील प्रसाद व रूपेश प्रसाद आदि ने श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह को 11 हजार रूपये नगद सौंपा. अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इसके लिए आभार प्रकट किया और कहा कि श्री छठ पूजा फल वितरण समिति, बाइपास चौक का यह एक सराहनीय कार्य है. समिति के राजमोहन प्रसाद उर्फ बच्चु लाल व संजय दास ने बताया कि समिति के द्वारा प्रति वर्ष छठ पूजा के मौके पर छठ व्रतियों के लिए फल व छठ पूजन सामग्रियों का वितरण किया जाता है. इस कार्य में शेष बची राशि को मंदिर निर्माण में सहयोग के रूप में दिया गया है. उन्होने कहा कि समिति के द्वारा मंदिर निर्माण में आगे भी सहयोग किया जायेगा. मौके पर श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के संरक्षक अभिनंदन प्रसाद, अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, दीपक विश्वकर्मा, राजू रंजन सिंह आदि मौजूद थे.
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ