JAMSHEDPUR,JHARKHAND#ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने पूर्वी कीताडीह ग्राम पंचायत में बांटा कंबल !
ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र पूर्वी कीताडीह ग्राम पंचायत के गाड़ीवान पट्टी में ग्रामीण असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के मुख्या जोबा माडी,जीआरपी थाना के प्रभारी गुलाम रब्बानी खान, उपमुख्या मैनुल खान,ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर,वार्ड मेंबर मेहरून खातून एवं विषिठ अतिथि के तौर पर मिराकी एनजीओ की सचिव रीता पत्रा खास तौर पर उपस्थित होकर 120 जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया।ये कंबल ह्यूमन वेलफेयर के अभिभावक हाजी मोहम्मद इलियास खान,पॉलीटेक्निक कॉलेज के मोहम्मद रशीद अख्तर,मासूम खान,मशहूर कवि असलम बद्र एवं ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने मिल कर उपलब्ध करवाया था।मुख्य अतिथि जोबा मांडी ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पिछले दिनों किए गए कार्यों के बारे में अखबार में खबरों को पढ़ कर बहुत खुश हुआ करते थे और आज के इस कार्यक्रम में मौजूद होकर उन्हें बहुत ही ज्यादा गर्व का अनुभव हुआ।कंबल पा कर माया मुर्मू,रॉबर्ट सोरेन, सोमवारी महाली,खालिदा,सकीना बीबी,कर्मी सोरेन,भास्कर राय,दिनेश सरदार,बोगो मेहली,नजमा खातून,जैबून खातून,अब्दुल रियाज,आयशा खातून,हमीदा खातून ने काफी खुशी का इजहार किया और कहा के ठंड से बचने के लिए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट से ये कंबल पा कर हमे बहुत प्रसन्नता हुई है।इस वितरण समारोह को कामयाब बनाने में मुख्य रूप से ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी,मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान,आजादनगर थाना शांति समिति के शाहदी परवेज,करीम सिटी कॉलेज मास कम्युनिकेशन के साजिद परवेज,हाजी मोहम्मद अयूब अली,अल कबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर रशीद अख्तर एवं समाजसेवी मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी का सराहनीय योगदान रहा।
Report By Atif Khan Jamshedpur, Jharkhand
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ