CHANDANKIYARI,JHARKHAND#पत्रकार राजु नंदन की निधन पर झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति चन्दनकियारी ईकाई की ओर से बिजुलिया में हुआ शोक सभा .!
चन्दनकियारी - झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति चन्दनकियारी ईकाई की और से पत्रकार राजु नंदन की निधन पर समिति के कार्यालय बिजुलिया में शोक सभा आयोजित कर उनके मृत आत्मा की शान्ति प्रदान के लिए एक मिनट का मौन धारण किया। उससे पुर्व समिति के चन्दनकियारी ईकाई के संयोजक जगन्नाथ रजवार ने कहा कि आम जनताओं के हक , अधिकार और उनके हितों के प्रहरी ,जनता के मूलभूत समस्याओं को शासन और प्रशासन के बीच पहुँचाने में आवश्यक भागीदारी सुनिश्चित करने सामाजिक और राजनीतिक तथ्यों से सम्पूर्ण देश को परीचित कराने वाले हमारे पत्रकार राजु नंदन की निधन पर समिति गहरी संवेदना प्रकट करती है।मौके पर अमित महतो , अर्जुन रजवार , मुकेश महतो , सूर्यकान्त रजवार , पटल चन्द्र महतो ,रंजित महतो , विजय महतो , राजु महतो , महेश्वर राय , गणेश रजवार। धिरेन महतो , राकेश महतो महबूब अंसारी आदी शामिल हुए।
Report By Mahendra Mahato Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ