CHANDANKIYARI,JHARKHAND#चन्दनकियारी रजवार समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ रजवार ने बाघमारा के जमुनियाॅंटांड़ में कि वैठक
चन्दनकियारी रजवार समाज सुधार युवा समिति कि बैठक रविवार को जमुनियाँटाँड़ में हुई. अध्यक्षता रजवार समाज सुधार समिति के संस्थापक सदस्य छोटेलाल रजवार व संचालन समिति के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ रजवार ने करते हुए श्री रजवार ने कहा कि रजवार समाज का पुर्णोत्थान के लिए। रजवार समाज के महापुरुषों उचित सम्मान देने के साथ साथ समाज के अध्यनरत असहाय छात्र छात्राओं को पाठ्यण सामग्री उपलब्ध कराने के आलावे समाज में अल्प आयु में विधवा होना और अपने बच्चों को बेहतर परवरिश के आभाव जैसे बुनियादी कमजोरियां से मुक्त बनाने के लिए संकल्प लेने की जरुरत है। मौके पर युधिष्ठिर रजवार , रवि रजवार , शान्ति राम रजवार , अघनु रजवार , कार्तिक चन्द्र रजवार , मारवाड़ी रजवार , सागर रजवार , संजय रजवार , कार्तिक कुमार रजवार , चन्द्रमोहन रजवार , बासुदेव रजवार , जय रजवार , मंगल रजवार , शनिचर रजवार , सुधीर रजवार , उमेश रजवार , हाकिम रजवार , मेघनाथ रजवार , अरुण कुमार रजवार , आदी शामिल हुए।
Report By Mahendra Mahato Chandankiyari, Bokaro Jharkhand
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ