ROURKELA,ODISHA#ओपीजी प्रोडक्शन ग्रुप के कार्यालय में घातक द फायर किंग रेप सांग गाने के पोस्टर का विमोचन किया गया!

 ROURKELA,ODISHA#ओपीजी प्रोडक्शन ग्रुप के कार्यालय में घातक द फायर किंग रेप सांग गाने के पोस्टर का विमोचन किया गया!

राउरकेला, ओडिशा !

आज ओपीजी प्रोडक्शन ग्रुप के कार्यालय निर्मल मार्केट में घातक द फायर किंग रेप सांग गाने के पोस्टर का विमोचन हुआ इस मौके पर समाजसेवी सुमेर सिंह, समाजिक कार्यकर्ता पिंकू जयसवाल, सुरेश नंदा, ओपी सिंह,पलसन समासी मौजूद थे।ऐ गाना दो दिनों से यूट्यूब चैनल पर ट्रेडिंग कर रहा।इस विडियो में मोहित देवनाथ,साई जेना, सोमनाथ बारिक,मानि बाग, सुजीत नाग,गिरिष समासी ने काम किया है कैमरामैन अमित, है  म्यूजिक मैकडी ने दिया है वहीं विडियो, स्टोरी, सांग पलसन समासी का है ओर गीत भी पलसन समासी ने गाया है ऐ विडियो ओपी जी प्रोडक्शन ग्रुप के बैनर तले वना है। ओपी जी प्रोडक्शन ग्रुप राउरकेला के होनहार युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए  सम्भव मदद का प्रयास करते रहते हैं सुरेश नंदा जी ने कहा ओपी जी प्रोडक्शन ग्रुप हमेशा युवाओं को प्रोत्साहित करते रहता है कुछ नए युवा कलाकारों को लेकर हाकी विश्व कप पर गाना प्रोडक्शन किए थे ‌। वहीं पिंकू जयसवाल जी ने कहा ओपीजी प्रोडक्शन ग्रुप राउरकेला के युवा कलाकारों को हमेशा प्रोत्साहित करता है साथ ही युवा सिंगर पलसन समासी ने काफी अच्छा गया है। सुमेर सिंह ने कहा बहुत ही सुन्दर धुन ओर गीत है युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा काम कर रहा है ओपीजी प्रोडक्शन ग्रुप ओर जल्द ही हम भी ओपीजी प्रोडक्शन ग्रुप के साथ मिलकर नए लोगों को प्रोत्साहित करेंगे।


Report By Rajiv Kushbaha (Rourkela, Odisha)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ