ROURKELA,ODISHA#विभूती कुमार गुप्ता जी का चयन शिक्षा जगत में 25 वर्षों का महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए किया गया और 'कलाम को सलाम 'कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
राउरकेला, ओडिशा।राजनीति की पाठशाला और मानसिंह फाउण्डेशन की ओर से नई दिल्ली लोधी रोड स्थित इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर के भवन में 15 अक्टूबर को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के जन्मशती को "विश्व छात्र दिवस" के रूप में मनाते हुए "कलाम को सलाम" सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में शिक्षा जगत एवं समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लगभग 50 विशेष व्यक्तियों को पूरे देश से आमंत्रित किया गया था और उन्हें मानद पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में उत्तरी दिल्ली के मेयर श्री आदेश गुप्ता जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। अन्य अतिथियों में मुम्बई हाईकोर्ट के पूर्वतन न्यायाधीश बी जी कोल्से पाटिल जी एवं दिल्ली के मुख्य अग्नि शमन अधिकारी श्री धर्मपाल भारद्वाज जी , पूर्वतन सांसद निजामुद्दीन खान मंचासिन रहे। कार्यक्रम कि संचालन मुख्य आयोजक श्री अजय पाण्डेय और मानसिंह फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री मानसिंह जी कर रहे थे। मुख्य आयोजक श्री अजय पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से शिक्षा जगत एवं समाज सेवा से जुड़े व्यक्तियों का व्यौरा कुछ संगठनों के माध्यम से मांगा गया था। हजारों व्यौरों से 50 लोगों को डाॅ ए पी जे अब्दुल कलाम मेमोरियल अवार्ड के लिए चयनित किया गया और उन्हें नई दिल्ली आने का न्योता दिया गया था।
जिसके तहत हमारे ओडिशा राज्य के बण्डामुण्डा अंचल राउरकेला जिला -सुन्दरगढ़ के विभूती कुमार गुप्ता जी का चयन शिक्षा जगत में 25 वर्षों का महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए किया गया और कलाम को सलाम कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर में सम्मान प्राप्त करने वाले श्री विभूती कुमार गुप्ता बण्डामुण्डा अंचल के प्रथम व्यक्ति हैं।
श्री गुप्ता के सम्मानित किए जाने पर उनके विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और छात्रों सह अंचल के लोगों में हर्ष हैं।
ज्ञात हो कि श्री विभूती कुमार गुप्ता पिछले 25 वर्षों से पिछड़े एवं ग्रामीण अंचल में हिन्दी माध्यम एवं अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय खोलकर शिक्षा का अलख जगाते आ रहे हैं साथ ही और सैकड़ों गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा भी प्रदान की है।
Report By Rajiv Kushbaha (Rourkela, Odisha)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ