RANCHI,JHARKHAND#*महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे के अनुयायी भी अब बापू को श्रद्धांजलि देने लगे हैं, उनकी कृतियों को अपना रहे हैं ये सबसे बड़ी खुशी की बात है - विनोद कुमार पांडेय*
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उर्फ बापू की 154वीं जयन्ती के अवसर पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, राँची जिला समिति द्वारा मोराबादी स्थित बापू वाटिका में उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।मौके पर उपस्थित झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता एवं राज्य समन्वय समिति के सदस्य श्री विनोद कुमार पांडेय ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम आज बापू की 154वीं जयन्ती के अवसर पर श्रद्धांजलि देने आए थे। पार्टी की ओर से हमलोग श्रद्धांजलि दिए। बापू के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। आज यहाँ देखने को मिला कि जिन्होंने बापू की हत्या की, उनके विचारधारा पर चलने वाले लोग भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। ये खुशी की बात है कि गांधीजी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प ले रहे हैं, उनकी कृतियों को सराह रहे हैं और अपना भी रहे हैं।
श्री पांडेय ने कहा कि झारखण्ड में भाजपा के लोगों सहित बाबुलाल मरांडी को तो हेमन्त फोविया है ही, महामहिम राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन जी को भी हेमन्त फोविया हो गया है। महामहिम तो हेमन्त सोरेन जी की तस्वीर से भी डरने लगे हैं। आर्यभट्ट सभागार में वर्षों से लगे माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेनजी की तस्वीर से डर गए जिसके कारण उनकी तस्वीर को उतरवाने के बाद ही कार्यक्रम में पहुँचे, राज्य के लिए दुर्भाग्य की बात है। राजपाल जैसे पद पर रह कर किसी खास पार्टी के लिए काम करना उनको शोभा नहीं देता है। इस बात से झामुमो के कार्यकर्ताओं में उबाल है, आक्रोश में हैं। पार्टी इसे गम्भीरता से ले रही है।मौके पर जिलाध्यक्ष श्री मुशताक आलम, जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, केन्द्रीय सदस्य डॉ चिन्तामनी सांगा, पूर्व केन्द्रीय सदस्य श्री अन्तु तिर्की, जिला उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा, जनक नायक, कलाम आजाद, बीरू साहु, बीरू तिर्की, संगठन सचिव आदिल इमाम, रामशरण विश्वकर्मा, कुदुस अन्सारी, डॉ बबलु राम, परमिंदर सिंह नामधारी, संजय राय, डॉ तालकेश्वर महतो, आफताब आलम, फरीद खान, परवेज आलम गुड्डू, हनीफ अन्सारी, अईनुल खान, सालो देवी, अमन ठाकुर, विलियम रिचर्ड लकड़ा, भुवनेश्वर साहु, रीना तिर्की, मो साजिद, मुस्लिम अन्सारी, ज़ावेद अख्तर अन्सारी, अदिव असरफी, साहिल यादव, राहुल वर्मा, मो नजिम गुड्डू आदि शामिल थे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ