PATNA,BIHAR#पटना सिटी अनुमंडल के गुलजारबाग ऑडिटोरियम में दुर्गा पूजा के अवसर पर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति एवं पूजा समिति की बैठक हुई।।
बैठक के संबोधित करते हुए पूर्वी एसपी संदीप सिंह अनुमंडल पदाधिकारी गुंजन सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शरथ आर एस ने कहा कि डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है अगर कोई भी पूजा समिति के द्वारा डीजे बजाने पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।।जो पूजा पंडाल बनाए जायेगा वह सरकार के द्वारा नियम 40फीट से ऊंची नही बनेगी।। पूजा समिति के 10 सदस्य अपना लाइसेंस में अपना आधार कार्ड के साथ जमा करेंगे।।
13 बर्ष से 17बर्ष के बच्चे शोभायात्रा में वर्जित है।।
अनुमंडल थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिर पर पुलिस बल के साथ-साथ महिला पुलिस बल का भी प्रतिनियुक्ति होगी।।
संबंधित पूजा समिति को बिजली विभाग से अस्थाई कनेक्शन शशुल्क जमा करने के बाद ही मिलेगा इसके लिए दिशा निर्देश जारी किया गया,, अनुमंडल थाना क्षेत्र में जहां-जहां नंगा बिजली के तार है उसको जल्दी ढाका जाएगा इसके लिए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिया गया गंगा घाट पर गोताखोर एनडीआरफ प्रमुख जगह पर पानी के टैंकर व्यवस्था रहेगी,,साफ सफाई करने के लिए पटना नगर निगम के अजीमाबाद अंचल को दिशा निर्देश दिया गया।।शीतला मंदिर सेवायत सुनील पुजारी जी ने कहा कि पूजा पर्व के दौरान पॉकेट मार चेन स्नेचर एवं शरारती तत्व पर नियंत्रण के लिए पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिस बल के साथ-साथ पुरुष पुलिस पुलिस बाल की प्रतिनियुक्ति किया जाए साथ ही साथ है अनुमंडल परिसर में शीतला माता परिसर में अतिक्रमण को हटाया जाए मंदिर परिसर में लगा हुआ गंदगी को भी साफ सफाई दशहरा पर्व के पहले किया जाए,, पटन देवी महंत विजय गिरी जी ने दशहरा पर्व के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल एवं महिला बल के प्रति नियुक्ति पर जोर दिया।।
बैठक में शांति समिति के सदस्य गणेश कुमार,, बाबु भाई,, रामजी योगेश,, शाहिद अंसारी,, अंजु सिंह,, मनोज शर्मा,, बलराम चौधरी,, सुजीत कसेरा एवं बहुत सारे सदस्य के साथ साथ शीतला माता पुजा समिति ,, पटन देवी मंदिर समिति,, श्री श्री काली पुजा समिति रानीपुर,,कमला पुजा समिति ,, मीना बाजार पूजा समिति,, भारत पूजा समिति बौली मोड़ एवं बहुत सारे प्रमुख पूजा समिति ने भाग लिया।।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ