LATEHAR,JHARKHAND#श्रीसूर्य नारायण पूजा समिति चाणक्य नगरी की बैठक विवाह मंडप चाणक्य नगरी में की गई

 LATEHAR,JHARKHAND#श्रीसूर्य नारायण पूजा समिति चाणक्य नगरी की बैठक विवाह मंडप चाणक्य नगरी में की गई

लातेहार, झारखंड।

श्रीसूर्य नारायण पूजा समिति चाणक्य नगरी लातेहार की बैठक विवाह मंडप (महावीर अखाड़ा) चाणक्य नगरी में की गई। जिसकी अध्यक्षता रामहरि प्रसाद ने की। सूर्यनारायण पूजा समिति की बैठक में पिछले वर्ष की आय व्यय की जानकारी सभी कार्यकरता के बीच रखा गया।श्रीसूर्य नारायण पूजा समिति चाणक्य नगरी के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बैठक में समिति के बीच विशेष रूप से साफ सफाई की व्यवस्था,लाईट एवं साउंड का संपूर्ण व्यवस्था एवम गंगा आरती का आयोजन पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात रखी गई। साथ ही कमिटी के तरफ से पिछले वर्ष से भी ज्यादा भव्य व्यवस्था किया जाएगा। आज की बैठक में पिछले वर्ष 2022 की कमिटी को ही थोड़ा बदलाव किया गया।जिसमे सर्वसहमति से सभी पदाधिकारी का चुनाव हुआ।जिसके

अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महामंत्री अनिल कुमार (पप्पू), कोषाध्यक्ष राजू यादव,

उपाध्यक्ष 1.राजेश प्रसाद, 2.गणेश राम, 3.रवि शंकर प्रसाद, 4.विनय प्रसाद 5.मनीष दास, 

मीडिया प्रभारी आरव राज, तुषार कुमार गुप्ता,

मंत्री 1.धीरज कुमार (छोटू), 2.जय शंकर पासवान,3. सिद्धार्थ कुमार सिंह, 4. शुभम कुमार गुप्ता, 5.बिनोद प्रसाद(छोटू) 6.टिंकू पांडेय, 7. रिषभ राज,8. कौशल कुमार(बिट्टू),9. गौतम सिंह,बनाया गया।जबकि 

मुख्य संरक्षक बैधनाथ राम विधायक लातेहार को बनाया गया।मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ