RANCHI,JHARKHAND#आज राजभवन के सामने टेट पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक समन्वय समिति ) के बैनर तले अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन पर काला बिल्ला लगाकर विरोध स्वरूप भिक्षाटन किया गया !

RANCHI,JHARKHAND#आज राजभवन के सामने टेट पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक समन्वय समिति ) के बैनर तले  अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन पर  काला   बिल्ला लगाकर विरोध स्वरूप भिक्षाटन किया गया !

टेट पारा शिक्षकों ने कहा कि इस बार आंदोलन तब तक चलेगा जब तक सरकार टेट पास पारा शिक्षको के वेतनमान के लिए ठोस निर्णय नही ले लेती है।

*इस शिक्षक दिवस पर सर्वप्रथम, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर मालयार्पण  प्रमोद कुमार सीमांता घोषाल,  जय कालीनाथ साहदेव, घनश्याम चंद्र  के द्वारा संयुक्त रूप से की गई, तत्पश्चात गरीबी और आर्थिक तंगी  से आज शिक्षक दिवस सम्मान के दिन में  भी धरना स्थल से भिक्षाटन का कार्य सभी शिक्षकों के द्वारा क्रमबद्ध होकर धरना स्थल से कचहरी चौक  ,शहीद चौक होते हुए वापस पुनः धरना स्थल पर पहुंच गई*

 टेट पास पारा शिक्षक *सहायक आचार्य  नियुक्ति नियमावली* का  विरोध करते हैं  और मांग करते है कि 50% सीटों पर समायोजित करते हुए सीधे वेतनमान दे !

  अभी   वर्तमान में 21,800, और 23,400का मानदेय मिलता है जबकि किसी भी विभाग में 10 वर्ष कार्य करने सरकारी करण किया जाता है जबकि हम 19-20 वर्षो से कार्य कर रहे हैं साथ ही,हम टेट पास सहायक अध्यापक  एनसीटीई और  NEP  की मानकता को पुरा  करते  हैं जो शिक्षक बनने की मापदंड है !

       इस कार्यक्रम में ..

 भीम प्रजापति, राजेश यादव, कमलेश कुमार ,मिथलेश यादव, मनीष पांडे, मनोज शर्मा, चंदन प्रसाद जी, शेखर यादव, कार्तिक पोद्दार, संतोष मंडल, रामप्रकाश यादव, उमेश यादव, बिनोद मिश्रा, राखी किस्पोट्टा, पूर्णिमा कुमारी, सकुंतला कुमारी, यदुवंशी गौरव, गजेंद्र गिरि, शंभू कुमार, दीपक कुमार, ऐनुल अंसारी, काजिम अंसारी, राजकुमार प्रसाद, नफीश अख्तर, मुख्तार अंसारी, गुणाधर महतो ,पंकज सिंह, इत्यादि सैकडो शिक्षको ने भाग लिए!


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ