RANCHI,JHARKHAND#*बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके राँची के कुलपति डॉ ओ एन सिंह सर के करकमलों द्वारा डॉ सुबास साहु जी को अनदाता किसानों के विकास में नागपुरी भाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया*।

RANCHI,JHARKHAND#*बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके राँची के कुलपति डॉ ओ एन सिंह सर के करकमलों द्वारा डॉ सुबास साहु जी को अनदाता किसानों के विकास में नागपुरी भाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया*।


आज दिनाँक 12/09/2023 दिन सोमवार को बिरसा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय के सभागार में ट्रेनिंग प्रोग्राम व वर्कशॉप का आयोजन किया गया, इस अवसर पर राँची विश्वविद्यालय के एस एस मेमोरियल कॉलेज के नागपुरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुबास साहु जी को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

 ज्ञात हो कि *बिरसा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय व सीडैक (इलेक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ) के कोलकाता केंद्र के संयुक्त तत्वावधान* में झारखण्ड के कृषि उत्पादन की चहुमुखी विकास व किसानों को आधुनिक टेक्नोलोजी से आसानी से जोड़ने के उद्देश्य से किसानों को अपनी मातृभाषा में अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए किसान डायरी जैसे और भी जानकारियों को नागपुरी भाषा में अनुवाद कर अंदाता किसानों को लाभ पहुंचाने में अपनी नागपुरी भाषा के माध्यम से सेवा / भूमिका को सौभाग्यशाली महसूस करते हैं।

अन्नदाता किसानों को अपनी मातृभाषा में किसानी कार्यों की बारीकियों को समझने जानने में बहुत सहूलियत हो रही है।

डॉ सुबास साहु जी ने कहे कि *अनदाता किसानों को लाभ पहुंचाने में  बिरसा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय के विद्वान वैज्ञानिक, प्रोफेसर व सीडैक के पी आई ऑफिसर डॉ बीके झा सर जी के माध्यम से यह सौभाग्य मिला* व इस कार्य करने में मेरे द्वारा गिलहरी प्रयाश के लिए हार्दिक आभार व धन्यवाद। 


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ