JHARKHAND#*राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र* *सिल्ली हाइडल पावर प्रोजेक्ट सहित राढ़ू जलाशय परियोजना को पूरा करने की मांग की राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने*

 JHARKHAND#*राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र*

*सिल्ली हाइडल पावर प्रोजेक्ट सहित राढ़ू जलाशय परियोजना को पूरा करने की मांग की राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने*

     भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने राज्य के मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन को रांची जिला अंतर्गत सिल्ली के पास प्रस्तावित हाइडल पावर प्रोजेक्ट सहित राढ़ू जलाशय परियोजना जो एक मध्यम सिंचाई योजना है के संदर्भ में उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए पत्र लिख कर इसपर कार्य प्रारंभ करने की मांग की है।

         श्री प्रकाश ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को स्मरण कराते हुए लिखा है  कि हाइडल पावर प्रोजेक्ट सहित राढ़ू जलाशय योजना के सर्वेक्षण और डीपीआर के निर्माण हेतु कंसलटेंट का कार्य लगभग 10 वर्ष पूर्व ही आवंटित किया गया था एवं उसका भुगतान भी हो चुका है, परंतु उक्त योजना का निर्माण अबतक प्रारंभ नहीं हुआ है।

      श्री प्रकाश ने जनमानस को ध्यान में रखते हुए हाइडल पावर प्रोजेक्ट सहित राढ़ू जलाशय योजना का कार्य निर्माण हेतु शीघ्रातिशीघ्र यथाआवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

         विदित हो कि इस हाइडल पावर प्रोजेक्ट राढू जलाशय के बन जाने से लोगों को सस्ती दर में बिजली, सिंचाई की सुविधा के साथ साथ लोगों को पेयजल की सुविधा मिलेगी।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ