CHANDANKIYARI,JHARKHAND#तलगड़िया के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत
अमलाबाद ओपी क्षेत्र के तलगड़िया गांव निवासी सुमन दसौंधी के 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार दसौंधी की मौत ट्रेन से गिरकर हो गयी। शुक्रवार को उसका शव गांव पहुंचा तो मातम छा गया। बताया जाता है कि चंदन गुरुवार को भोजूडीह चंद्रपुरा मेमू से चंद्रपुरा जा रहा था। इसी क्रम में वह दुगदा के समीप ट्रेन से गिर गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर दुगदा पुलिस उसे स्थानीय अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बोकारो पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात होने के कारण शव को बीजीएच में रखवा दिया था। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। बताया जाता है कि चंदन महुदा थाना अंतर्गत भाटडीह गांव स्थित मामा घर से चंद्रपुरा रिश्तेदार के घर जा रहा था। वह तलगड़िया उच्च विद्यालय तलगड़िया में 10वीं में पढ़ता था।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ