CHANDANKIYARI,BOKARO,JHARKHAND#झारखंड के बहुचर्चित कलाकार सैंड आर्ट अजय शंकर महतो ने दामोदर नदी के रेत पर विश्व आदिवासी दिवस का आकृति बनाया.!

 CHANDANKIYARI,BOKARO,JHARKHAND#झारखंड के बहुचर्चित कलाकार सैंड आर्ट अजय शंकर महतो ने दामोदर नदी के रेत पर विश्व आदिवासी दिवस का आकृति बनाया.!

चन्दनकियारी प्रखंड के सिलफोर सुयाडिह गांव के रहने वाले झारखंड के बहुचर्चित कलाकार श्री अजय शंकर महतो ने आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दामोदर नदी के कपाट घाट के समीप भब्य आकृति बनाया। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं, आकृति में पुरुष महिला को दिखाया गया है और पुरुष अपने गले में मांदर बजाते हुए आकृति बनाया तो वहीं भब्य रूप से दो नागेड़ा बनाया गया है नागेड़ा के अन्दर महिलाएं हाथों में हाथ पकड़ कर नित्य कर रही है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है एवं पीछे विशाल जंगल को दर्शाया गया है।



Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ