CHANDANKIYARI,BOKARO,JHARKHAND#बाटविनोर के किसानों ने अच्छी बारिश होने के लिए शिव मंदिर प्रांगण में हरि कीर्तन कराया!

CHANDANKIYARI,BOKARO,JHARKHAND#बाटविनोर के किसानों ने अच्छी बारिश होने के लिए शिव मंदिर प्रांगण में हरि कीर्तन कराया!


चन्दनकियारी प्रखंड के  बाटविनोर पंचायत के बाटविनोर गांव में बने प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में  ग्रामीण किसानो द्वारा सोमवार रात हरिनाम संकीर्तन आयोजन किया गया। ग्रामीण किसानो ने  बताया कि हमारे यहां मान्यता है कि अगर बारिश नहीं होने से शिव मंदिर प्रांगण में हरि बोल करने से बारिश होती है, किसानो के मन में खुशी आति है, गांव में सुख समृद्धि आती है, ग्रामीण किसान हर वर्ष धूम धाम से हरि बोल करते हैं जिससे शिव शंकर की महिमा से भारी बारिश होती है।

बाट बिनोर के परमेश्वर दास वैष्णव ने निताई गौर वंदना कर कीर्तन प्रारंभ किया, रात्री में शिव जी की स्तुति भजन किया गया। हरि बोल राधे राधे, हर हर महादेव से गूंज उठा सारा गांव, मंगलबार दिन में खिचड़ी महाप्रसाद बितरण किया गया, हजारों की संख्या में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किए,हरिणाम संगकीर्तन में अमर दास, निमाई दास, उमेश दास, परमेश्वर बाबाजी, दुलाल दास, राम दास, बादल सरकार, मोहन सरकार, कंचन सरकार, मोनू दास वैष्णव, मिलन धीवर, रोहित दास, बासु दास , संजय सरकार, माखन दास, राजा सरकार, लालन दास सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।


Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ