SUNDERGARH,ODISHA#नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने वाला गिरफ्तार, 50 हजार रुपये बरामद
सुन्दरगढ़, ओडिशा।
बंडामुंडा पुलिस ने बंडामुंडा के एक युवक को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम पर लेवी वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरेफ्तार युवक बंडामुंडा डी–केबिन निवासी मधुसूदन दास (39) है। मधुसूदन बंडामुंडा के एक दबाई दुकानदार से खुदको नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य बताते हुए छे लाख रूपए लेवी की मांग की थी। सोमवार की दोपहर दुकानदार द्वारा मधुसूदन दास को नगद 50 हजार रूपए देने के दौरान पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरेफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मधुसूदन के पास से नगद 50 हजार रूपए,दो मोबाइल और एक पर्स बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी मधुसूदन दास को मंगलवार के दिन राउरकेला कोर्ट में पेश किया है। जंहा जमानत रद्द होने पर उसे राउरकेला स्वतंत्र कारागार में भेज दिया गया है।
Report By Rajiv Kushbaha (Sundergarh, Odisha)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ