RANCHI,JHARKHAND#पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रांची के द्वारा आज दिनांक 15.07.23 को समय 12:30 बजे अपराहृन में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभा कक्ष (307) में अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 RANCHI,JHARKHAND#पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रांची के द्वारा आज दिनांक 15.07.23 को समय 12:30  बजे अपराहृन में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभा कक्ष (307) में अपराध गोष्ठी सह  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


उक्त अपराध गोष्टी में ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक /पु0नि0 एवं थाना/ओपी प्रभारी उपस्थित हुए । 

               गोष्टी के प्रारंभ मे   *रथ मेला एवं बकरीद पर्व शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराया गया इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया गया* एवं विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला जो करीब दो माह से अधिक दिनों तक चलेगी तथा आगामी मुहर्रम पर्व को देखते सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में *शांति समिति के सदस्यों एवं स्थानीय दंडाधिकारी* के उपस्थिति में शांति समिति के बैठक करेंगे तथा निर्धारित मार्ग में चोरी, छिनतई एवं लूट जैसी घटनाओं ना हो उसके लिए विशेष सतर्कता बरत्ते हुए थाना एवं हाईवे पेट्रोलिंग को  अपने अपने क्षेत्र में चले मान रखने हेतु आवश्यक आदेश निर्देश दिया गया।   

         विगत माह में दिए गए निर्देशों की समीक्षा बारी- बारी सभी थाना प्रभारी से की गई। थाना प्रभारी अपने-अपने थाना में एक पंजी संधारित करेंगे जिसमें थाना क्षेत्र के अपराधकर्मियों का फोटो के साथ-साथ उससे संबंधित विस्तृत विवरण एवं अपराधिक इतिहास अंकित करना सुनिश्चित करेंगे।


साथ ही आगामी माह के लिए अनुपालन हेतु निम्न निर्देश दिए गए:- अपराध नियंत्रण में-----:: विगत 1 वर्षों में जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन, संपत्तिमूलक कांडों के उद्भेदन, जुआ/ शराब के अड्डेबाजी पर छापामारी-----अनुसंधान नियंत्रण में यू0डी0 कांडों की समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

     गोष्टी के उपरांत कांड में बेहतर भूमिका निभाने वाले निम्नांकित पुलिस पदाधिकारी 1. रित्विक श्रीवास्तव, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक सह थाना प्रभारी नामकुम, 2.  अनिमेष नैथानी, वरीय पुलिस उपाधीक्षक खलारी, 3. पु0अ0नि0 कृष्ण कुमार, थाना प्रभारी ठठाकुरगांव, 4. पु0नि0 अभास कुमार, थाना प्रभारी काँके, 5. पु0अ0नि0 विपुल कुमार ओझा, ओ0पी प्रभारी मुरी,  6. पु0अ0नि0 अभय कुमार, थाना प्रभारी पिठौरिया, 7. पु0अ0नि0नवीन कुमार, थाना प्रभारी अनगड़ा, 8. पु0अ0नि0 दुर्गा कुमारी गुप्ता, थाना प्रभारी अहातु, 9. पु0अ0नि0आकाश दीप, थाना प्रभारी सिल्ली एवं 10. पु0अ0नि0 विनय कुमार यादव थाना प्रभारी मांडर को प्रशस्ति पत्र के साथ डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया। 

               अंत में  राष्ट्रीय गान गाकर बैठक को समाप्त किया गया।


 By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ