ROURKELA,ODISHA#साउथ कोरिया से आए स्वास्थ्य विशेषज्ञ से समाजिक कार्यकर्ता नितेश कुमार ने मुलाकात की
राउरकेला, उड़ीसा।साउथ कोरिया से आए विशेषज्ञ मि. काईन से राउरकेला शहर के समाजिक कार्यकर्ता नितेश कुमार ने मुलाकात की और स्वास्थ्य संबंधित सजगता के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की. राउरकेला शहर के सिविल टाउनशिप में सिरेजीम संस्थान की ओर से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निवारण के लिए जागरूकता कार्यक्रम में साउथ कोरिया से आए विशेषज्ञ मि. काईन ने कार्यक्रम में नर्वस सिस्टम को ठीक तरह से कार्य करने के लिए, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए, मोटापे से मुक्ति पाने के लिए, शरीर के किसी अंग में जकड़न जैसी स्थित लगने से या अन्य स्वास्थ्य संबंधी ऐसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बताया गया. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विभिन्न सजगता संबंधी चिजों के विषय में भी चर्चा किया गया. शारीरिक, मानसिक और समाजिक रुप से स्वस्थ्य रहने की दिशा में लाभप्रद जानकारी प्रदान किया गया. छोटे बच्चों से लेकर व्यस्कों बुजुर्गों तक को स्वस्थ रहने के लिए बताया गया. स्पाइन के महत्व उसके ठीक तरह से कार्य करने की प्रणाली के विषय में बताया गया. बताया गया कि झिमझिमाहट जैसी समस्या , सुई चुभोने जैसा लगने जैसे समस्या से छुटकारा मिल जाएगा, रेगुलर रुप से स्वयं का वजन जांच करने को कहा गया तत्पश्चात वजन कम करने से बिमारियों का कम होना है साउथ कोरिया से आए विशेषज्ञ मि. काईन ने कहा कि उन्हें मिलकर खुशी हुई.
Report By Rajiv Kushbaha (Rourkela, Odisha)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ