ROURKELA,ODISHA#गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने हेतु नितेश कुमार ने अबतक 51 मंदिरों में पुजा अर्चना की
राउरकेला, ओडिशाराउरकेला शहर में समाजहित के कार्यों में सदैव तत्पर रहने वाले समाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षक नितेश कुमार द्वारा अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने हेतु अबतक 51 मंदिरों में पुजा अर्चना कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि सौ दिनों में सर्वाधिक संख्या में देश भर के मंदिरों में पुजा अर्चना करने का रिकॉर्ड बनाने के दिशा में वे कार्य कर रहे हैं. 21 मई रविवार से इसकी शुरुआत की गई है. समाज के उत्थान के लिए कार्य करने वाले सुपर 20 प्रमुख व सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षक नितेश कुमार ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर जाकर सनातन संस्कृति को विश्व के रंगमंच पर आसीन करने की दिशा में वे प्रयासरत हैं. हर छोटे बड़े मंदिरों में जाते हैं एवं पूजा पाठ एवं भक्ति करते हैं.उन्होंने कहा कि देवालयों में जाकर लोगों से मिलकर प्रभु की प्रार्थना करने से जीवन में शांति और सदबुद्धि प्राप्त होती है.
नितेश कुमार ने कहा कि सतसंग एवं भक्ति से जीवन में अच्छी ऊर्जा एवं उच्च नैतिक मूल्यों का संचार होता है. 51वें मंदिर में पुजा अर्चना के पश्चात वेदव्यास के समाज कल्याणकारी कार्यों से जुड़े व वेदव्यास के संकटमोचन हनुमान मंदिर व्यास वाटिका के उपाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने नितेश कुमार से मिलकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि इस धार्मिक आस्था से जुड़े अभियान में लोगों को सहयोग करना चाहिए ताकि विश्व के रंगमंच पर हमारे देश का नाम शोभायमान हो एवं सनातन संस्कृति का परचम लहरता रहे.
Report By Rajiv Kushwaha (Rourkela, Odisha)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ