RANCHI,JHARKHAND#*60_40 नाय चलतो अभियान को समर्थन नहीं देने वाले विधायकों का माथा में झारखंड विरोधी का कलंक लग जायेगा - देवेंद्र नाथ महतो*
झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के प्रमुख देवेन्द्र नाथ महतो के मार्गदर्शन पर चल रहे विधायक/सांसद समर्थन प्राप्त अभियान कार्यक्रम के 14 वें दिन एक मंत्री दो सांसद समेत पक्ष विपक्ष के कुल 8 विधायकों का समर्थन मिला, जिसमें मुख्य रूप से सत्ता पक्ष के लोहरदगा विधायक सह मंत्री रामेश्वर उरांव, मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की,नाला विधायक सह स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो,चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ, राजमहल विधायक अनन्त ओझा, हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बारा, तथा सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा और राजमहल सांसद विजय कुमार हंसदा से समर्थन प्राप्त हुआ।मौके पर देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि सभी 14 माननीय सांसदों से समर्थन प्राप्त हो चूका है, समर्थन देने में बचे हुए विधायकों से कल समर्थन ले लिया जायेगा तथा समर्थन न देने वाले विधायकों का माथा में झारखण्ड विरोधी का कलंक लग जायेगा, सालों साल तक उनके विधान सभा क्षेत्र के लोगों को समाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से विधायकों का दोहरी चरित्र का उजागर किया जायेगा, अभियान चलाकर जन जन तक पहुंचाया जायेगा कि झारखण्ड नव निर्माण के लिए सम्पूर्ण झारखंड जब संघर्ष कर रहा था तब कुछ बाहरी हितकारी विधायक लिखित समर्थन देने से इंकार करके दलाली कर रहा था।
साथ ही देवेन्द्र नाथ महतो ने झारखंड से बाहर रहने वाले विधायकों से अपील किया है कि जेएसएसयू के आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर 9470114590 तथा E-mail ID - jssu6040@gmail.com में हस्ताक्षर मुहर के साथ भेज दें ताकि समर्थन प्राप्त दस्तावेज को महामहिम राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री महोदय, स्पीकर महोदय तथा महामहिम राष्ट्रपति को सौप कर बताया जायेगा कि झारखण्ड के तृतीय और चतुर्थ वर्ग के श्रेणी के नौकरी में बाहरी को आमंत्रण किया जा रहा है जो सरासर झारखंडियों के साथ अन्याय है,
सिर्फ वैसे विधायक समर्थन देने में टालमटोल आनाकानी करेंगे जो बाहरी मोह माया के प्रेम जाल में फंसे हुए हैं, झारखंड के जनता को असली सच्चाई पता चलेगा ऐसे विधायक का हस्ताक्षर मुहर राज्य के छात्रों के हित में कल्याणकारी नीति बनाने के लिए नहीं बल्कि ट्रांसफर, पोस्टिंग, ठीकेदारी, उद्योग धंधा सेट कराने के लिए है जो राज्य के विनाश का कारण है।
Report By Sourav Ray (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ