RANCHI,JHARKHAND#आज इरबा में छोटानागपुर हेंडलूम एंड खादी विवर्स को ऑपरेटिव यूनियन के तत्वधान में भारत जोड़ो, बुनकर जोड़ो संवाद प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिस में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हुए l

RANCHI,JHARKHAND#आज इरबा में छोटानागपुर हेंडलूम एंड खादी विवर्स को ऑपरेटिव यूनियन के तत्वधान में भारत जोड़ो, बुनकर जोड़ो संवाद प्रतिनिधि सम्मेलन  का आयोजन हुआ जिस में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हुए l

 संवाद सम्मेलन में बुनकरों ने अपनी  समस्याओं को लेकर नेताओं के समक्ष अपनी बातों को रखा नेताओं भरोसा दिलाया की आप की समस्या का संधान किया जाएगा l


संवाद सम्मेलन में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बुनकरों की समस्याओं को लेकर मैंने सदन में आवाज उठाई आपकी दुआओं ने मुझे राज्यसभा में पहुंचाया है आप बिल्कुल बेफिक्र रहे हैं आप की आवाज बनकर मैं हमेशा खड़ा रहूंगा उन्होंने कहा कि झारखंड के बुनकरों की जो भी समस्या है उस समस्या का समाधान यहां की सरकार करे l इस सम्मेलन में सरकार के दो मंत्री उपस्थित हैं उन से मैं आग्रह करता हूं कि बुनकरों की समस्याओं का समाधान करे और उन के जो अधिकार हैं उस अधिकार को  सदिलाने का प्रयास करें l

प्रतापगढ़ी ने कहा कि देश के हालात बद से बदतर होते चले जा रहे हैं उस के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी अपने सत्ता के हनक में चूर है उन्हें जनता की चिंता नहीं केवल चिंता अपने पूंजी पति मित्रों का है , भाजपा ने  देश में जो नफरत का महोल बना रखा है, उस नफराती महोल में हमारे नेता राहुल गांधी  नफरत की बाजार में  मोहब्बत दुकान खोलने निकले हैं जिस का नतीजा कर्नाटका विधान सभा में देखने को मिला है l यह देश गांधी नेहरू पटेल अंबेडकर मौलाना आजाद के विचारधाराओं से चलता हुआ आ रहा है और उन्हीं के विचारधारा से आगे भी चलेगा अगर कोई किसी प्रकार की विचारधारा इस देश पर लागू करना चाहता है तो इस देश की जनता  कभी उसे बर्दाश्त नहीं कर सकती है l



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ