CHANDANKIYARI,JHARKHAND#गेल कंपनी के खिलाफ ग्रामीण करेंगे आंदोलन!
चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत पाबराटांड़ एवं कुलटांड़ में ग्रामीण रैयतों का बैठक हुआ!
बैठक में गेल इंडिया लिमिटेड के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि गेल इंडिया लिमिटेड प्रबंधक रैयतों को बिना मुआवजा दिए गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रही है। खेत के मेड़ को तोड़ दिया गया है। मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। कहा कि प्रबंधक को जमीन का सरकारी दर देना होगा ! अन्यथा इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। बैठक में खतियानी आंदोलनकारी करण महतो, हरलाल महतो, राधिका कुमारी, सुमन देवी, दशरथ महतो, गणेश महतो, मंगल महतो, बबीता सिंह, लालू महतो आदि ग्रामीण रयत मौजूद थे।Report By Mahendra Mahto (Chandankiyari, Bokaro Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ