CHANDANKIYARI,BOKARO(JHARKHAND)#चन्दनकियारी के सभी नंदघरो मे मनाया गया विश्व पोषण दिवस!
चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न नंदघर परियोजना इ.एस. एल. वेदांता की और से सामाजिक पहल के तहत बोकारो में 150 नंदघर संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन, नंदघर परियोजना का संचालन कर रही है । चास एव चन्दनकियारी , नावाडीह प्रखंड के नंद घरों में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से विश्व पोषण दिवस मनाया गया ।जिसमें नंदघर के पोषक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गर्भवती , धात्री माताओं , कुपोषित बच्चो के माता एवं किशोरियों को पोषण से जागरूक किया गया जिसमे अक्षय पात्र कार्यक्रम, टी.एच. आर से बने पोषण युक्त पकवान बनाने की विधि बताया गया और अपने आस पास के क्षेत्र से प्राप्त खाध्य वस्तुओं का सही उपयोग एवं उसके लाभ के बारे में बताया गया और अपने घरो मे पोषण वाटिका लगाने की सलाह दी गई इस कार्यक्रम के अंतर्गत एनीमिया से होने वाली बिमारी बारे मे बताया गया और एनिमिया को ठीक करने के उपाय भी आभा मेडम के द्वारा बताया गया । अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन टीम ने बताई की इस कार्यक्रम के द्वारा गाँव के लाभार्थी के जीवन मे बदलाव आएगा। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सदर अस्पताल बोकारो की युवा मेत्री केंद्र के किशोर किशोरी स्वास्थ्य परामर्शी आभा कुमारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मधु कुमारी एवं ANM आशा कुमारी के द्वारा सभी लाभार्थियों को पोषण संबंधी जानकारी दी गई। मोके पर उपस्थित अमेरिकन इंडिया फाउण्डेशन के टीम एवम् आंगनवाड़ी सेविका - सहायिकाओं द्वारा इस प्रोग्राम को सम्पन किया गया ।
Report By Mahendra Mahto (Chandankiyari Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ