ROURKELA, ODISHA#जम्मू कश्मीर व छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि
राउरकेला,ओडिशा
जम्मू-कश्मीर के पूंछ और छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद हुए जवानों की शहादत पर राउरकेला शहर के आद्याशा सोशल फाउंडेशन की ओर से सेक्टर 7/17 चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। घटना की निंदा करते हुए संगठन के सभी लोगों ने मोमबत्ती जलाकर शहिद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संगठन के संस्थापक आशीष दास, अद्यशा भंजदेव, इप्सिता विश्वाल, कुणाल केसरी, देविका मिश्र, बंदिता महतो, राहुल जेना, सिद्धार्थ नायक, आदित्य सावंतराय, तनुश्री नायक, मोनू सिंह, संतोष होता, अभिषेक पटनायक व अन्य लोग मौजूद थे।
Report By Rajiv Kushwaha (Rourkela, Odisha)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ