CHANDANKIYARI,JHARKHAND#सिलफोर शिव मंदिर एवं बाटविनोर शिव मंदिर में चड़क पूजा सह भौगता मेला का हुआ समापन.!
चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत सिलफोर पंचायत के सिलफोर शिव मंदिर एवं बाटविनोर पंचायत के बाटविनोर शिव मंदिर में भोगता मेला का हुआ आयोजन, जिसमें शिव व्रतियों ने उपासना करके । पीठ में किल चुभोकर जमीन से 30 फीट ऊंचाई पर खंभे से किल के सहारे परिक्रमा करते हुआ और गीत गाते हुए परिक्रमा किया।परिक्रमा करने वाले भक्तों ने बताया कि यह सभी महादेव के लीला है हम लोगों को किसी भी प्रकार का भय नहीं लगता है ना कील चुभने पर दर्द होने का अनुभूति होता है । 1 से 2 दिन में घाव भर जाता है । किसी भी प्रकार का दवा नहीं लेना पड़ता है सारे महादेव की कृपा है उन्हीं के सहारे हम लोग यह पूरे त्यौहार को करते हैं। बांग्ला चैत मास के प्रथम दिन से ही हम लोग सारे नियम से रहते हैं और नंगे पांव पूरे 1 माह तक रहते हैं और महादेव का आराधना करते हैं।Report By Mahendra Mahto (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ