CHANDANKIYARI,JHARKHAND#सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 132 वीं जयंती पर दामोदर नदी के कपाट घाट पर रैत से आकृति बनाकर किया नमन.!
चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत सिलफोर पंचायत के सिलफोर गांव के श्री महेश्वर महतो के पुत्र सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर दामोदर नदी पर रैत से आकृति बनाकर शत् शत् नमन किया । नदी किनारे बनी आकृति को देखने के लिए एवं नमन करने के लिए पंचायत के लोग के साथ साथ बोकारो धनबाद से लोग पहुंच रहे थे । आगे सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने कहा कि सामाजिक असमानता को दूर करने, वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने व भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे । सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो के पिता श्री महेश्वर महतो ने युवाओं को खाली समय पर संविधान से ज्ञान अर्जित करने की अपील किया ।Report By Mahendra Mahto (Chandankiyari, Bokaro Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ