BOKARO,JHARKHAND#*वेदांता ईएसएल ने विश्व मलेरिया दिवस पर जागरुकता शिविर लगाया*
बोकारो, झारखंड |27 अप्रैल 2023 - वेदांता ईएसएल सीएसआर टीम ने सिटीजन्स फाउंडेशन के सहयोग से विश्व मलेरिया दिवस पर जागरुकता शिविर किया। यह शिविर वेदांता ईएसएल के हेल्थ प्रोजेक्ट आरोग्य के तहत मधुनिया व बाबूग्राम गांव के नंदघर में किया गया।
इस शिविर के माध्यम से लोगों को मलेरिया के कारणों, लक्षणों तथा उपायों एवं उपचार के विकल्पों के बारे में बताया गया, जिससे बीमारी की पहचान और इलाज में मदद मिल सकती है। जागरूकता के साथ-साथ, जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से ग्रामीणों की मलेरिया की जांच भी की गई।शिविर में 80 से अधिक ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी प्रदान की गया जहां 25 से अधिक लोगों का परीक्षण किया गया जो मलेरिया के लिए नकारात्मक पाए गए। वेदांता ईएसएल लोगों के कल्याण के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों का आयोजन करने में आगे रहता है जिससे एक स्वस्थ झारखंड बन सके।By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ