SIDDHARTH NAGAR,UP#इंसान की जिंदगी में है शिक्षा का अहम योगदान- मौलाना अब्दुल नूर इजलासे आम व दसत्तारबंदी का हुआ आयोजन। डुमरियागंज तहसील के मदरसा बैतूल उलूम अजगरा में आयोजित हुआ दो दिवसीय कार्यक्रम।

 SIDDHARTH NAGAR,UP#इंसान की जिंदगी में है शिक्षा का अहम योगदान- मौलाना अब्दुल नूर

इजलासे आम व दसत्तारबंदी का हुआ आयोजन। 

डुमरियागंज तहसील के मदरसा बैतूल उलूम अजगरा में आयोजित हुआ दो दिवसीय कार्यक्रम। 

 सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश। 

जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के अजगरा स्थित मदरसा बैतूल उलूम पर गुरुवार को दो दिवसीय इजलासे आम व दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित धर्मगुरुओं ने शिक्षा की अहमियत पर विस्तार से रोशनी डालते हुए हर मुसलमान से अपने बच्चों को बेहतर तालीम दिलाने पर जोर दियाl कार्यक्रम के दौरान 19 बच्चों के सिर पर पगर्ड़ी  बांध  कर व तोहफे देकर सम्मानित किया गया। 

इजलासे आम व दस्तारबंदी कार्यक्रम का आगाज कारी तौहीद अहमद ने कलाम पाक की तिलावत करके कियाl जिसके बाद नाते पाक अबरार अहमद ने पेश कियाl कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलाना अब्दुल नूर ने कहा कि इंसान को हर हाल में अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए जद्दोजहद करनी चाहिएl क्योंकि बेहतर इल्म के जरिए ही अच्छे समाज और माहौल का निर्माण होता हैl 

मुस्लिम समुदाय सहित हर कौम के लोगों को अपने बच्चों को दीनी और दुनियावी दोनों तालीम दिलानी चाहिएl मौलाना लेसी मक्की ने कहा कि धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ दुनियावी, आधुनिक शिक्षा हासिल करना चाहिएl तभी  तरक्की हासिल की जा सकती हैl मदरसा के प्रबंधक अब्दुल शुकूर ने कहा कि  बदलते दौर में मदरसे में लागू किया गया नवीनतम पाठ्यक्रम लागू किया गया है जिसका मकसद छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराना हैl कार्यक्रम के दौरान  हाफिज अबरार अहमद ने समाज में  बढ़ती दहेज प्रथा पर चिंता व्यक्त करते हुए इसकी रोकथाम के लिए सभी को आगे आने की बात कही। 

इस दौरान मदरसा के प्रधानाचार्य तौहीद अहमद  ने मदरसे के 19 बच्चों के सिर पर पगड़ी बांधकर और तोहफे देकर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीl

इस मौके पर मौलाना  तौहीद अहमद, डॉ सिराज अहमद, अब्दुल अली, अब्दुल रहमान, मौलाना जमील सल्फी, सोहेल अहमद, रियाज अहमद आदि मौजूद रहेl


Report By Suhail Ahmad (Siddharth Nagar, Uttar Pradesh)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ