SANT KABIR NAGAR,UP#जिन विद्यालयों में 50% बच्चों ने निपुण लक्ष्य प्राप्त किया। उनके शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी ने डायरी और पेन देकर प्रोत्साहित किया गया ।
संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश।विकास क्षेत्र खलीलाबाद संत कबीर नगर के ऐसे विद्यालय जिनमें 50% बच्चों ने निपुण लक्ष्य प्राप्त कर लिया है ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद अर्जुन वर्मा के द्वारा डायरी और पेन देकर प्रोत्साहित किया गया ।उपस्थित शिक्षकों को निपुण लक्ष्य प्राप्ति की ओर समर्पित ढंग से और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया ।उपस्थित समस्त ARPs के द्वारा निपुण भारत मिशन की विद्यालयवार समीक्षा की गई तथा शिक्षकों को प्रेरित किया गया ।खलीलाबाद ब्लॉक निपुण लक्ष्य प्राप्ति की ओर निरंतर अग्रसर है।
पुरस्कृत विद्यालय
1. प्रवि मोहीउद्दीनपुर
2. कम्पोजिट वि . विसरापार
3. प्रावि धरैची
4. प्रावि मैनसिर
5 .प्रावि नैनाझाला
6. प्रावि मथुरापुर
7. कम्पोजिट उमरी खुर्द
8.कम्पोजिट पड़रिया
उपरोक्त 8 विद्यालयों के समस्त शिक्षको के टीम वर्क से ही ऐसा संभव हो सका है । सभी को ढेरो शुभकामनाएं ।
चन्द्रशेखर मिश्र
शरदेन्दु प्रकाश पाण्डेय
भवानी शंकर श्रीवास्तव
मनोज पाण्डेय
अमरेश कुमार चौधरी
टीम गुणवत्ता विकास क्षेत्र खलीलाबाद
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ