LATEHAR,JHARKHAND#नेतरहाट आवासीय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संगठन ने लगवाया सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन.!
लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन की पहल पर बालिका प्लस टू स्कूल में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संगठन(NOBA) के संकल्प "संगिनी" के तहत सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं प्रयोग में लाये गए सेनेटरी पैड को नष्ट करने हेतु इंसीनरेटर मशीन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आर्थिक सहयोग से इंस्टॉल किया गया, बालिका प्लस टू स्कूल धर्मपुर प्रधानाध्यापक नीतू अंजना टोप्पो, लातेहार महिला थाना प्रभारी सुनीता कुमारी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कर्मी अलका लकड़ा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया,
NOBA GSR के द्वारा बिहार झारखंड में अब तक लगभग 480 गांव/ बालिका विद्यालयो में सेनेटरी पैड मशीन लगाई जा चुकी है, इस अवसर पर प्लस टू स्कूल की प्रधानाध्यापिका नीतू अंजना टोप्पो ने कहा हमारे विद्यालय में 1500 सौ से ज्यादा बालिका अध्ययन करती है, NOBA GSR के द्वारा की गई यह पहल बहुत सराहनीय है .निःसंदेह बच्चियों को अब माहवारी के समय अपने कक्षा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा . साथ ही पुलिस अधीक्षक का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारे स्कूल का चयन किया। इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी सुनीता कुमारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के माध्यम से लातेहार और चंदवा विद्यालय में लगाया जा रहा है, समय-समय पर सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का निरीक्षण भी किया जाएगा एवं बच्चियों को स्वच्छ माहवारी के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। इस अवसर पर एसबीआई ब्रांच मैनेजर मनोज कुमार सिंह, सार्जेंट संतोष प्रशिक्षक मुजफ्फर आलम, शिक्षिका ज्योति ज्योत्सना, सरिता कुमारी, विनीता शर्मा, स्मिता केरकेट्टा, रूबी कुमारी समेत अन्य महिला शिक्षिका एवं छात्रा उपस्थित रहीं।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ