GORAKHPUR,UP#छ: साल के मासूम बच्चे ने रखा पहला रोजा। पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद आकिब अंसारी ने मोहम्मद हसनैन को मुबारकबाद पेश किया।

GORAKHPUR,UP#छ: साल के मासूम बच्चे ने रखा पहला रोजा। 

पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद आकिब अंसारी ने मोहम्मद हसनैन को मुबारकबाद पेश किया। 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हाजी जलालुद्दीन कादरी  के मासूम से भांजे मोहम्मद हसनैन ने मात्र 6 साल की उम्र में रमजान उल मुबारक का पहला रोजा रखकर अमन, शांति व मासूमियत की एक मिसाल कायम की है। मात्र 6 साल की उम्र में मोहम्मद हसनैन ने  कुरान मजीद को तीन बार मुकम्मल किया है। इस अवसर पर हाजी जलालुद्दीन कादरी के आवास पर  इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया गया। जिसमें गोरखपुर शहर के काफी गणमान्य लोगों ने मोहम्मद हसनैन के मुस्तकबिल के लिए खूसूसी  दुआ की। इस अवसर पर डॉ सदरूद्दीन वारसी, वार्ड नंबर 32 शहीद अशफाक उल्लाह नगर तुर्कमानपुर से पार्षद पद के उम्मीदवार  मोहम्मद आकिब अंसारी, मोहम्मद अतीक अंसारी, मकसूद अली, शफीक अहमद, नुरुल हुदा, अयान अहमद निजामी, इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी आदि लोगों ने मुबारकबाद पेश किया और बहुत ढेर सारी दुआओं से नवाजा।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ