ROURKELA,ODISHA#युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी की..!
बिसरा थाना क्षेत्र के ड्रइकेला में एक युवक ने बीती रात घर में पाइप के सहारे रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना का पता शुक्रवार का सुबह लगा। युवक की पहचान पशुपति राय बंगाल के पुरुलिया निवासी से हुई है वह बिसरा के ड्रइकेला चौक में स्थित एक होटल में कार्य करता था । प्राप्त जानकारी के अनुसार जब पशुपति की पत्नी सुबह उठी तो उसे पाइप के सहारे रस्सी से लटका हुआ पाया जिसके बाद आस पास के लोगो को इसका पता चला जिसके बाद लोगो के बीच शोक का लहर दौड़ गया घटना की सूचना मिलने पर बीश्रा पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर शव परीक्षण के लिए भेज दिया है घटना स्थल प्राप्त जानकारी के अनुसार पशुपति कुछ दिनों से उदास व चिरचिरा रहता था और वह अपनी पत्नी तक से बात नहीं कर रहा था आखिर पशुपति को किस बात की चिंता सता रही थी की जिसके कारण उसको इस तरह का कदम उठाना पड़ा यह अभी कह पाना मुस्किल है ये तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा
Report By Rajiv Kushwaha (Rourkela, Odisha)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ